नई दिल्लीः साउथ दिल्ली नारकोटिक्स की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए कोरोना महामारी में जीवन रक्षक दवाइयों की कालाबाजारी मामले में एक आरोपी को अरेस्ट किया है. इसके साथ ही आरोपी के कब्जे ऑक्सीजन मशीन बरामद की है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान राहुल के रूप में की गई. आरोपी दिल्ली के पालम राज नगर क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है.
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि इलाके में कोरोना महामारी के चलते कुछ लोग जीवन रक्षक दवाओं की ब्लैक मार्केटिंग कर रहे हैं. कालाबाजारी पर रोकथाम के लिए जेसीबी बिजेंदर बिधूड़ी ने नारकोटिक्स इंस्पेक्टर सत्यवीर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया.
यह भी पढ़ेंः-ऑक्सीजन की जगह बेच रहे थे कॉर्बनडाइऑक्साइड से भरे सिलेंडर, जांच के आदेश जारी