दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

ग्रेटर नोएडा: बदमाशों का पीछा करने के दौरान हादसे का शिकार हुए चौकी इंचार्ज - outpost in charge injured

ग्रेटर नोएडा में एक बदमाशों का पीछा करने कर रहे चौकी इंचार्ज घायल हो गए. वहीं बादमाश मौके से फरार हो गए. साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार किया जा रहा है. outpost incharge injured in greater noida

outpost incharge injured in greater noida
ग्रेटर नोएडा में हादसे का शिकार हुए चौकी इंचार्ज

By

Published : Sep 13, 2022, 1:56 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा में सोमवार को बदमाशों का पीछा करने के दौरान जगत फार्म चौकी इंचार्ज हादसे का शिकार हो गए. घायल पुलिसकर्मीका नाम राहुल प्रताप सिंह (jagat farm incharge rahul pratap singh) है और उन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि मोबाइल लूटकर भाग रहे बदमाशों का पीछा करते समय यह हादसा हुआ जिसमें उनकी कार एक स्कूटी सवार से टकरा गई.

जानकारी के मुताबिक, सोमवार रात करीब बारह बजे पुलिस को यह सूचना मिली कि बीटा 2 थाना क्षेत्र के अंतर्गत गामा टू में एक मकान के सामने से बाइक सवार बदमाश एक व्यक्ति का फोन छीनकर फरार हो गए हैं. इसके बाद जगत फार्म चौकी इंचार्ज राहुल प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और अपनी गाड़ी से ही बदमाशों का पीछा करने लगे.

यह भी पढ़ें-दक्षिण पश्चिम जिलाः एंटी स्नैचिंग सेल ने दाे बदमाशों काे किया गिरफ्तार

इस दौरान उनकी गाड़ी अचानक एक सवार से टकरा गई. इस हादसे में चौकी इंचार्ज राहुल प्रताप सिंह घायल हो गए. इसके बाद उनके साथी पुलिसकर्मियों ने घायल अवस्था में उनको नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है. इस घटना में स्कूटी सवार भी घायल हुए हैं, हालांकि उन्हें मामूली चोटें आई हैं. वहीं बदमाश मौके से फरार हो गए जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने टीम बनाई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. पुलिस ने कहा है कि बदमाशों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में मिला 12 बदमाशों का गैंग, साल में करता था 12 वारदात

घटना पर बात करते हुए बीटा 2 थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि देर रात एक मोबाइल लूट की सूचना मिली थी जिसपर राहुल प्रताप सिंह द्वारा मौके पर जाकर बदमाश का पीछा किया गया. इसी दौरान एक स्कूटी से उनकी गाड़ी टकरा गई जिसमें वो घायल हो गए. फिलहाल वे अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने यह भी कहा कि, बदमाश मौके से भाग निकला है लेकिन जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details