दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

मुखर्जी नगर के साप्ताहिक बाजार में हुई फायरिंग में एक दुकानदार घायल - मुखर्जी नगर में फायरिंग

मुखर्जी नगर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में दो दुकानदारों के बीच रेहड़ी लगाने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बड़ा कि एक दुकानदार ने दूसरे को गोली मार दी.

Mukherjee Nagar Police Station
मुखर्जी नगर थाना

By

Published : Apr 2, 2021, 2:29 AM IST

नई दिल्ली: मुखर्जी नगर इलाके में गुरुवार शाम को साप्ताहिक बाजार में दुकानदारों के बीच फायरिंग हो गई. घटना में एक दुकानदार घायल हो गया. उसे बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस बयान लेकर आरोपी की तलाश कर रही है.

फायरिंग में दुकानदार घायल

रेहड़ी को लेकर हुआ था विवाद
दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में साप्ताहिक बाजार में दुकानवालों के बीच हुए झगड़े में अकील नाम के युवक को गोली मार दी गई. आरोपी कैलाश मौका-ए-वारदात से फरार हो गया. किंग्स वे कैंप रोड पर रेडियो कालोनी से लेकर निरंकारी कालोनी तक गुरुवार को साप्ताहिक बाजार लगती है. इसमें अकील जूते-चप्पल की रेहड़ी लगाता है. वहीं, उससे साथ ही कैलाश भी कपड़े आदि की रेहड़ी लगाता है. दोनों एक दूसरे के 15 साल से जानकार हैं. बताया जाता है कि गुरुवार शाम को कैलाश और अकील का रेहड़ी लगाने को लेकर विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि कैलाश ने अकील पर फायरिंग कर दी. गोली अकील की बांह में लगी. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. वहां, मौजूद लोगों ने घायल को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया. उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस ने घायल के बयान पर कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंःयमुना की सफाई योजनाओं से संतुष्ट नहीं केजरीवाल, ली बैठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details