नई दिल्ली:इस कोरोना महामारी में जहां एक तरफ लोगों को जान बचाना मुश्किल हो रहा है. वहीं, दूसरी तरफ इस मौके का फायदा उठाकर खूब ब्लैक मार्केटिंग भी की जा रही है.
North Delhi: ऑक्सीजन कंसंट्रेटर व सिलेंडर की कालाबाजारी मामले में एक शख्स गिरफ्तार - नॉर्थ जिले के एएटीएस ने कालाबाजारी के आरोपी को गिरफ्तार किया
दिल्ली के नॉर्थ जिले के एएटीएस ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और सिलेंडर की कालाबाजारी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से 4 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 9 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किये हैं.
सूत्रों से मिली सूचना पर पुलिस ने लगाया ट्रैप
पुलिस ने कस्टमर बनकर, सूत्रों से मिले नंबर पर, आरोपी को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन की जरूरत बताते हुए वजीराबाद फ्लाईओवर पर मिलने को तैयार किया. वहां पुलिस ने ट्रैप लगाकर गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने 4 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और 9 ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद किये हैं.
सवा लाख में कंसंट्रेटर, तो 32 हजार में बेचता था ऑक्सीजन सिलेंडर
आरोपी ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और ऑक्सीजन सिलेंडरों की कमी को देखते हुए ज्यादा पैसे बनाने की नीयत से, इन्हें पहाड़गंज के अनवर नाम के शख्स से खरीदा था. इसे वह 1 लाख 25 हजार और 32 हजार रुपये में बेचता था. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए, आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है.