दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

Badarpur: स्कूटी पार्किंग को लेकर पड़ोसियों में झगड़ा, एक युवक की मौत - दिल्ली बदरपुर में दो पक्षों के बीच झगड़ा

दिल्ली के बदरपुर थाना इलाके(Badarpur police station) में स्कूटी पार्किंग(scooty parking) को लेकर दो पक्षों के बीच झगड़ा(dispute) हो गया. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

one-man-died-in-dispute-between-neighbors-over-parking-in-badarpur-delhi
बदरपुर थाना

By

Published : Jun 12, 2021, 4:18 AM IST

नई दिल्ली:दक्षिण पूर्वी जिले के बदरपुर थाना(Badarpur police station) क्षेत्र में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. दरअसल पड़ोसियों के बीच पार्किंग को लेकर झगड़ा हो गया. जिसमें एक व्यक्ति की हत्या(murder of person) कर दी गई. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही एक नाबालिक को भी पकड़ा है.

डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा(DCP South East RP Meena) ने बताया कि बीती रात तकरीबन 10:30 बजे पुलिस को झगड़े की कॉल बदरपुर थाना क्षेत्र के बुध विहार इलाके से मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि दो पड़ोसियों के बीच स्कूटी पार्किंग की वजह से झगड़ा(dispute over parking) हुआ है.

जिसमें कई लोग घायल हो गए थे. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. अस्पताल पहुंची पुलिस ने पाया कि दो भाई शिव यादव और विकास यादव के साथ ही रतन लाल को भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टरों ने शिव यादव को मृत घोषित कर दिया है.


ये भी पढ़ें:-पंजाबी बाग में दो परिवारों के बीच मारपीट, इलाज के दौरान युवक की मौत

जानकारी के अनुसार पार्किंग को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ था, जहां एक पक्ष के तरफ से दो सगे भाई थे. जबकि दूसरे पक्ष में दो बेटे और एक पिता शामिल थे. तीनों ने मिलकर दो सगे भाइयों पर हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. जिसकी वजह से एक भाई की मौत हो गई. इस झगड़े में दोनों पक्ष के लोग घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें:-राजौरी गार्डन: सैलून कर्मचारियों के बीच हुए झगड़े में चले चाकू, आरोपी गिरफ्तार


फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमपाल को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि इस मामले में एक अन्य आरोपी नाबालिग को पकड़ा है. वहीं पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details