नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दनकौर पुलिस की गोकशी करने वाले बदमाशों के साथ शनिवार देर रात मुठभेड़हो (clash between police and cow slaughterers in noida) गई, जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी. उसके अलावा तीन बदमाश मौके से फरार हो गए. घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया. बदमाशों के पास से पुलिस ने अवैध तमंचा, कारतूस, गोकशी करने वाले हथियार सहित प्रतिबंधित पशु का मांस बरामद किया है.
एडीसीपी विशाल पांडेय ने बताया की दनकौर थाना पुलिस की फार्मूला वन चौकी को शनिवार देर रात गोकशी करने वाले बदमाशों की सूचना मिली की फार्मूला वन चौकी क्षेत्र में अट्टा फतेहपुर गांव के पास बदमाश गोकशी की घटना को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने अपना बचाव करते हुए जवाबी फायरिंग की जिसमें अट्टा फतेहपुर के ताजू के पैर में गोली लगी, जबकि उसके 3 साथी मौके से फरार हो गए. घायल ताजू को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा में गोकशी मामले में दो फरार आरोपी गिरफ्तार