दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

जहांगीरपुरी पुलिस ने एक चोर को किया गिरफ्तार, तीन की तलाश जारी - जहांगीरपुरी क्राइम समाचार

जहांगीरपुरी इलाके से दिल्ली पुलिस ने एक कुख्यात चोर को किया गिरफ्तार है. इलाके में 27 तारीख को हुई लूट की वारदात में जांच करते हुए पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार किया है. साथ तीन अन्य चोर की तलाश जारी है.

north western police arrested a thief
जहांगीरपुरी पुलिस ने एक चोर को किया गिरफ्तार

By

Published : Mar 8, 2021, 2:34 AM IST

नई दिल्लीः उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ ने एक चोर को किया गिरफ्तार है. जानकारी के अनुसार उत्तरी पश्चिमी दिल्ली स्पेशल स्टाफ ने अकबर अली खान नाम के एक चोर को गिरफ्तार किया है, जो बीती 27 तारीख को जहांगीर पूरी इलाके में लूट की एक वारदात को अंजाम दिया था.

जहांगीरपुरी पुलिस ने एक चोर को किया गिरफ्तार

पुलिस को शिकायतकर्ता ने बताया था कि वह सब्जी बेचता है. उन्होंने बताया कि जब वह ई रिक्शा से जा रहा था, तभी 4 लड़के आए. उन्होंने ई-रिक्शा को रोक लिया और बैठ गए. थोड़ी दूर चलने के बाद उन्होंने गले पर चाकू रख दिया और उसकी जेब से पांच हजार रुपये लेकर फरार हो गए.

यह भी पढ़ेंः-गैंगस्टर नीरज बवानिया के नाम पर मांगता था रंगदारी, क्राइम ब्रांच ने दबोचा

शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. पुलिस द्वारा इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला गया. साथ ही साथ टेक्निकल सर्विलांस और पुलिस के गुप्त सूत्रों के आधार पर जानकारी जुटाई गई. जिसके बाद पुलिस द्वारा एक चोर को गिरफ्तार कर लिया और उसके तीन अन्य साथी की तलाश जारी है.

यह भी पढ़ेंः-साउथ दिल्ली: लूट के मामले में नाबालिग सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details