नई दिल्लीः उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ ने एक चोर को किया गिरफ्तार है. जानकारी के अनुसार उत्तरी पश्चिमी दिल्ली स्पेशल स्टाफ ने अकबर अली खान नाम के एक चोर को गिरफ्तार किया है, जो बीती 27 तारीख को जहांगीर पूरी इलाके में लूट की एक वारदात को अंजाम दिया था.
पुलिस को शिकायतकर्ता ने बताया था कि वह सब्जी बेचता है. उन्होंने बताया कि जब वह ई रिक्शा से जा रहा था, तभी 4 लड़के आए. उन्होंने ई-रिक्शा को रोक लिया और बैठ गए. थोड़ी दूर चलने के बाद उन्होंने गले पर चाकू रख दिया और उसकी जेब से पांच हजार रुपये लेकर फरार हो गए.