दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

बेगमपुर पुलिस ने लूट के मामले में लोगों की मदद से नाबालिग समेत तीन आरोपियों को पकड़ा - बेगमपुर बुजुर्ग महिला के साथ लूटपाट

रोहिणी के बेगमपुर थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने लूटपाट मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक नाबालिग भी शामिल है.

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Jan 4, 2022, 4:09 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक्टिव मोड़ में है और जगह-जगह पुलिस पिकेट लगाकर बदमाशों को उनकी असली जगह पहुंचाने का काम कर रही है. इसी कड़ी में रोहिणी के बेगमपुर थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने लूटपाट मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक नाबालिग भी शामिल है.

जानकारी के मुताबिक, रोहिणी इलाके के बेगमपुर में एक बुजुर्ग महिला को बंधक बनाकर चार बदमाशों ने लूटपाट की. 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला बेगमपुर इलाके स्थित घर पास थी. इस दाैरान एक युवक ने पुरानी दिल्ली जाने वाली बस का नंबर पूछा. इसी बीच दो और बदमाश आ गए और महिला को पकड़कर सूनसान स्थान पर ले गए. वहां से महिला का पर्स और गहने लूटकर फारार होने लगे. वारदात पीड़ित महिला के घर के पास हुई थी. इस बीच महिला के बेटे ने आरोपितों के देख लिया और अन्य लोगों की मदद से तीनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि, एक बदमाश मौके से फरार हो गया.

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी मोहन गार्डन निवासी विजय सिंह व शादीपुर निवासी अनिल कुमार है. वहीं, फरार बदमाश राजू की पुलिस तलाश कर रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ABOUT THE AUTHOR

...view details