नई दिल्ली: उत्तरी-बाहरी जिले के स्पेशल स्टाफ टीम ने दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया. ये अलीपुर के घोषित बदमाश दीपक गैंग के लिए काम करते थे. पुलिस ने इनके पास से सोफिस्टिकेटेड पिस्टल और एक कंट्री मेड पिस्टल भी बरामद की है. साथ ही चार कारतूस भी पुलिस ने बरामद किए हैं. पुलिस लगातार दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है.
उत्तरी बाहरी दिल्ली स्पेशल स्टाफ ने दो कुख्यात बदमाशों को किया गिरफ्तार - दिल्ली पुलिस
अलीपुर के घोषित बदमाश दीपक गैंग के लिए काम करने वाले दो कुख्यात बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी उत्तरी-बाहरी जिले के स्पेशल स्टाफ टीम ने की.
गुप्त सूचना पर की गिरफ्तारी
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इन दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया. इनकी पहचान विकास और भूपेंद्र के रूप में हुई है. दोनों बदमाश अलीपुर के घोषित अपराधी दीपक गैंग के लिए काम करते हैं. दीपक उर्फ बॉडी अलीपुर इलाके का कुख्यात गैंगस्टर है, जो गैंग को धीरे-धीरे बढ़ा रहा है. इसके बारे में पुलिस को सूचना मिली. इसके आधार पर स्पेशल स्टाफ की टीम गठित की गई. इसमें एसआई संदीप कुमार, हेड कांस्टेबल नरेंद्र, अनिल मलिक, कांस्टेबल मनोज, नरेंद्र और हनुमान को शामिल किया गया. गुप्त सूचना के आधार पर टीम द्वारा छापेमारी की गई और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. इन पर ही पहले से ही आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
ये भी पढ़ेंःशाहीन बाग के PFI दफ्तर पहुंची UP STF, की पूछताछ