नई दिल्ली: उत्तरी बाहरी जिले की स्पेशल स्टाफ ने तिलक नगर इलाके में हुई पचास लाख की लूट की वारदात को सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा. आरोपी की पहचान मनप्रीत के रूप में हुई है.
50 लाख की लूट में शामिल आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - उत्तरी बाहरी जिले की स्पेशल स्टाफ ने लूटरे को गिरफ्तार किया
उत्तरी बाहरी जिले की स्पेशल स्टाफ ने तिलक नगर इलाके में हुई पचास लाख की लूट की वारदात को सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
दिल्ली के तिलक नगर इलाके में 27 दिसंबर को दिनदहाड़े कुछ बदमाशों ने एक व्यापारी के कर्मचारियों से पचास लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. तिलक नगर थाना पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज की थी. बिजनेसमैन मोहन सिंह ने बताया कि उसने अपने दो कर्मचारी लक्की मेहरा और हरविंदर को विकासपुरी में पचास लाख रुपये लेने के लिए भेजा था. दोनों कर्मचारी स्कूटी से पेमेंट लेकर तिलक नगर पहुंचे थे, तभी तिलक नगर फ्लाईओवर के पास दो बदमाश मोटरसाइकिल में आए और उन दोनों से बैग लूटकर फरार हो गए.
उत्तरी बाहरी जिले के स्पेशल स्टाफ के एएसआई प्रवीण को एक गुप्त सूचना मिली कि लूट की वारदात में शामिल एक आरोपी उनके इलाके में है, जिसके बाद इंस्पेक्टर आशीष दुबे और सचिन मान की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया. इसका सुपरविजन एसीपी रिछपाल सिंह कर रहे थे. पुलिस को सूचना मिली थी, उसके आधार पर आरोपी लगातार फोन चेंज कर रहा था और इंटरनेशनल नंबर का इस्तेमाल कर रहा था. टेक्निकल सर्विलांस के जरिए पुलिस आरोपी तक पहुंची और आखिरकार पीछा करते-करते रोहिणी सेक्टर-25 के पास से मनप्रीत सैनी नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ करने पर आरोपी ने खुलासा किया कि उसने अपने दो सहयोगियों से सूचना मिली कि एक व्यवसायी विकासपुरी क्षेत्र से पैसे लेकर निकल रहा है. सूचना के आधार पर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था.