नई दिल्ली: हेरोइन की तस्करी के एक मामले का खुलासा करते हुए नॉर्थ डिस्ट्रीक्ट के स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक महिला सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 102 ग्राम फाइन क्वालिटी की हेरोइन बरामद की गई. जिसकी इंटरनेशनल मार्किट में कीमत 12 लाख बताई जा रही है.
हेरोइन की तस्करी का मामला एम्बुलेंस में हेरोइन की तस्करी
डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया की सूचना मिली थी कि एक महिला एम्बुलेंस के जरिये इस तस्करी में शामिल है. यह लोनी गाजियाबाद से हेरोईन की खेप लेकर कश्मीरी गेट इलाके में आ रही हैं. जिसे इंस्पेक्टर सुनील कुमार की पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर पकड़ा. पता चला की बरामद हेरोइन को सप्लाई किया जाने वाला था.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली कस्टम ने 505 ग्राम हेरोइन जब्त की, दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस टीम ने महिला और एम्बुलेंस के ड्राइवर नीरज को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में पता चला कि ये एम्बुलेंस इसलिए इस्तेमाल करते हैं. जिससे रास्ते में पुलिस उसे रोके नहीं और ये इस तस्करी के धन्धे को करते रहें.