नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस ने कई आपराधिक मामलों में शामिल करनैल सिंह उर्फ कन्ना को उत्तरी जिला के स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने उसके पास से 258 ग्राम हेरोइन भी बरामद किया है.
100 से ज्यादा अपराधिक मामलों में शामिल
डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया कि एसीपी जयपाल सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर सुनील कुमार, सब इंस्पेक्टर हंस राम की टीम को इसके बारे में जानकारी मिली थी. इसके आधार पर पुलिस टीम ने रेड करके इसको पकड़ा. यह प्रताप नगर का रहने वाला है.