नई दिल्ली: कोतवाली थाना पुलिस(Kotwali police station) ने पेट्रोलिंग के दौरान एक शातिर स्नैचर को गिरफ्तार किया है. जो सड़क से अकेले जा रहे लोगों के साथ स्नैचिंग की वारदात(snatching incidents in delhi) को अंजाम देता और उनसे छीने गए मोबाइल फोन को मजदूरी करने वाले लोगों को बेचता था.
स्नैचर को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया उत्तरी जिले के डीसीपी ने बताया कि 11 जून शाम करीब साढ़े पांच बजे कोतवाली थाने की पेट्रोलिंग पुलिस(police patrolling) टीम एसआई राकेश, हेडकॉन्स्टेबल सुनील और रविंद्र एसएचओ ऋतुराज और एसीपी उमाशंकर के साथ पेट्रोलिंग पर थे. उसी दौरान चांदनी चौक से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन(Old Delhi Railway Station) की ओर आते हुए एक संदिग्ध शख्स को देखा, जो पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश करने लगा. जिसे पेट्रोलिंग टीम ने तुरंत दबोच लिया. आरोपी ने अपना नाम संजय पंजाबी बताया. जिस पर पहले भी कोतवाली थाना में 107/151 के दो मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें:-स्पेशल स्टाफ की टीम ने दो स्नैचर को गिरफ्तार किया, 8 मोबाइल फोन बरामद
मजदूरों को बेचता था फोन
पुलिस टीम ने आरोपी के पास से तलाशी के दौरान एक बटनदार चाकू और तीन मोबाइल फोन भी बरामद किए. आरोपी ने बताया कि वह सड़क से जा रहे लोगों के साथ मोबाइल स्नैचिंग करता और उन्हें लेबर क्लास के लोगों को बेच देता. फिलहाल पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.