दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

नोएडा: सेक्टर 49 में बंद घरों को निशाना बनाने वाले 3 गिरफ्तार - नोएडा थाना सेक्टर 49

नोएडा के थाना सेक्टर 49 पुलिस ने बंद घरों में चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से निर्माणाधीन एलीवेटेड रोड के लोहे के सामान व घरों से चोरी की गई विभिन्न टोंटिया और अवैध चाकू बरामद किया है.

Noida Sector 49 police arrested 3 thieves
चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया

By

Published : Feb 17, 2021, 2:53 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के थाना सेक्टर 49 पुलिस ने एक ऐसे गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो निर्माणाधीन इमारतों और साइटों के साथ ही बंद घरों को अपना निशाना बनाना और वहां पर चोरी की वारदातों को अंजाम देने का कार्य करते हैं. पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में चोरी के सामान के साथ ही चाकू बरामद किया है.

चोरी करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

पकड़े गए आरोपियों की पहचान गौर हाजरा (गौरव) पुत्र सुनासी हाजरा, सहिदुल पुत्र सनीहल और लखन पुत्र राजाराम को गिरफ्तार किया है. कब्जे से ग्राम बरौला में निर्माणधीन एलीवेटेड रोड के लोहे के सामान व घरों से चोरी की गई विभिन्न टोंटिया व 2 अवैध चाकू बरामद किए गए हैं.

क्या बोले, एसीपी थर्ड

चोरी के सामान के साथ पकड़े गए तीनों आरोपियों के संबंध में एसीपी तृतीय विमल कुमार सिंह ने बताया कि तीनों ही आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं. इनके जरिए रेकी करना और फिर चोरी की वारदात को अंजाम देने का काम किया जाता है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धारा 414 आईपीसी थाना सेक्टर 49 , धारा 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें:-लैपटॉप चोरी करने वाले गिरोह के दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

इनके पास से 3 लोहे के पिलर व भिन्न-भिन्न कंपनियों के नई व पुरानी मल्टी पर्पज टोटी/फव्वारा व उससे सम्बंधित 16 सामान व 2 लकड़ी काटने वाली इलेक्ट्रिक आरी मशीन व पीतल के 30 सामान और 2 अवैध चाकू बरामद हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details