नई दिल्ली/नोएडा:अगर आप कोई सामान ऑनलाइन(online shoping) मंगाने के शौकीन हैं, तो सावधान हो जाइए. जरूरी नहीं कि जिस सामान को आप ऑनलाइन खरीद रहे हैं, वह सामान चोरी का नहीं है.
चोरी के मोबाइल(stolen mobiles) को ऑनलाइन बेचने(online selling) का मामला नोएडा के थाना सेक्टर 24 से आया है. जहां एक बाल अपचारी सहित तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. जिनकी निशानदेही पर पुलिस ने करीब दर्जन मोबाइल बरामद किए हैं. इन लोगों द्वारा चोरी के मोबाइल को ओएलएक्स(OLX) के माध्यम से बेचने का काम किया जाता था. इनके द्वारा अब तक कितने मोबाइल चोरी(stolen mobile) किए गए हैं और बेचे गए हैं, इसकी जानकारी पुलिस करने में लगी हुई है.
ओएलएक्स पर चोरी के मोबाइल को बेचने वाले गिरफ्तार
नोएडा के थाना सेक्टर 24(noida sector 24) पुलिस द्वारा चोरी के मोबाइलों को OLX पर बेचने वाले गैंग के 1 बाल अपचारी सहित 3 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. कब्जे से अलग अलग कंपनियों के मोबाइल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है. पकड़े गए 1 बाल अपचारी सहित 3 अभियुक्तों में राहुल और दीपक हैं