नई दिल्ली/नोएडाः सेक्टर 20 थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो तमंचे की नोक पर वारदात को अंजाम देता था. वहीं आरोपी का एक और साथी भागने में सफल रहा. बदमाश के पास से स्नैचिंग की गई चेन का टुकड़ा, अवैध हथियार, कारतूस, कैश व वारदात में इस्तेमाल होने वाली बाइक भी बरामद हुई है.
आरोपी की पहचान अमन कुमार के रूप में हुई है, जो दिल्ली के मंडावली का रहने वाला है. इस संबंध में एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी एक लुटेरा है. पूछताछ में सामने आया है कि उसके द्वारा कई वारदातों को अंजाम दिया गया है.