नई दिल्ली/नोएडा:-सेक्टर 20 पुलिस ने ऐसे शातिर लुटेरों(robbers arrested) को गिरफ्तार किया है, जो वारदातों को अंजाम सिर्फ इसलिए देते हैं कि वह अपने नशे की लत को पूरा कर सके. मोटरसाइकिल पर सवार होकर रास्ते चलते हुए किसी के भी मोबाइल को लूट लेना इनके लिए आम बात है.
लिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया पुलिस ने इन्हें थाना क्षेत्र के सेक्टर 14(noida sector 14) के पास से गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी अजीत और आफताब हैं. जिसमें अजीत मास्टरमाइंड है, जो एक पॉश इलाके में रहता है. जहां पुलिस जाने में संकोच करती है. वारदात को अंजाम देने के बाद वह सेक्टर के अंदर चला जाता है, ताकि उसे पकड़ना पुलिस के लिए मुश्किल हो.
एडिशनल डीसीपी नोएडा का क्या है कहना
लूट के मोबाइल के साथ गिरफ्तार दोनों आरोपियों के संबंध में एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह(Additional DCP Noida Ranvijay Singh) ने बताया कि पकड़े गए दोनों ही आरोपी शातिर किस्म के लुटेरे हैं, इनके द्वारा नोएडा क्षेत्र में करीब दर्जन भर वारदातों को अंजाम दिया गया है. इनके पास से पुलिस ने लूटे गए दो मोबाइल फोन भी बरामद(mobile phone recovered) किए हैं.
ये भी पढ़ें:-नोएडा: रास्ते चलते लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 4 लुटेरे गिरफ्तार
लूटे गए मोबाइल को इनके द्वारा औने पौने दामों पर बेचकर अपनी नशे की लत को पूरा किया जाता है. इनके अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है. वही दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है.