दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

Noida: मुठभेड़ में डकैती के तीन आरोपी गोली लगने से घायल - नोएडा में मुठभेड़

नोएडा में चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच शनिवार देर रात मुठभेड़ हुई. इसमें तीन बदमाशों को गोली लगी है. वहीं, एक बदमाश भागने में कामयाब रहा.

नोएडा में एनकाउंटर
नोएडा में एनकाउंटर

By

Published : Aug 1, 2021, 6:21 AM IST

नई दिल्ली/नोएडाःचेकिंग के दौरानपुलिस और बदमाशों के बीच शनिवार देर रात मुठभेड़ हुई. इसमें तीन बदमाशों को गोली लगी है. वहीं, एक बदमाश मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने करीब 1 लाख 80 हजार रुपये बरामद किया है. वहीं, उनके पास से तमंचा और कारतूस भी मिला है.

घायल हुए बदमाशों ने 27 जुलाई को आरएसएस के पदाधिकारी के घर में बच्चों को असलहे के दम पर बंधक बनाकर, डकैती डालने का काम किया था. इनके 6 साथी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं, इनके फरार हुए साथी की पुलिस तलाश कर रही है.

नोएडा में एनकाउंटर


बता दें कि 27 जुलाई को सेक्टर-55 स्थित आरएसएस पदाधिकारी करणवीर अनेजा के घर करीब 10 बदमाशों ने डकैती डाली थी. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने छह बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, चार बदमाश फरार चल रहे थे. पुलिस इनकी तलाश में लगी हुई थी.

ये भी पढ़ेंःनोएडा : यूपी STF के हत्थे चढ़ा दो लाख का इनामी बदमाश, मुठभेड़ में हुआ ढेर

इसी बीच शनिवार देर रात सेक्टर-62 स्थित छोटा डी पार्क के पास चेकिंग के दौरान संदिग्ध स्कूटी सवार को पुलिस ने रोकने का इशारा किया. ये देखकर स्कूटी सवार पुलिस पर फायरिंग करने लगे. जवाब में पुलिस द्वारा भी कई राउंड फायरिंग की गई. इसमें तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. वहीं, एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया. घायल बदमाशों की पहचान मोनू, गौतम और विष्णु के रूप में हुई है. वहीं फरार बदमाश का नाम हर्षित है.

ये भी पढ़ेंःग्रेटर नोएडा: पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार

नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाशों के पास से करीब 1 लाख 80 हजार रुपये सहित तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है. ये लोग शातिर किस्म के अपराधी हैं और पूर्व में भी कई बार जेल जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details