नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा सेक्टर 49 पुलिस ने नकली नोट का प्रयोग करने वाले गिरोह का भांडाफोड़ किया है. साथ ही गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के पास से 3600 रुपये के असली और 1796400 रुपये के नकली नोट बरामद किया है.
नोएडा पुलिस ने नकली नोट गिरोह का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार - नोएडा पुलिस ने नकली नोट गिरोह का किया भंडाफोड़
नोएडा पुलिस ने नकली नोट का प्रयोग करने वाले गिरोह का भांडाफोड़ किया है. साथ ही गिरोह के दो सदस्य को गिरफ्तार किया है.
वहीं आरोपियों की पहचान मनोज शाह और सतेन्द्र उपाध्याय के रूप में हुई है. वहीं बताया जा रहा है कि यह गिरोह लोगों को असली 10000 रुपये के बदले नकली 15000 रुपये देता था. ग्राहक जब उन पैसो का इस्तेमाल नकली समझकर करता और रुपयों को मार्केट में चल जाने पर आरोपियों से संपर्क करता था.
एसीपी तृतीय जोन वन का कहना
इस संबंध में एसीपी तृतीय जोन वन विमल कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी शातिर किस्म के हैं. इनके द्वारा यह कारोबार कब से किया जा रहा है और इनके साथ और कितने लोग शामिल हैं. इसकी जानकारी ली जा रही है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धारा 420/511 आईपीसी थाना सेक्टर 49 गौतमबुद्ध नगर में मुकदमा दर्ज किया गया है.