नई दिल्ली/नोएडाःग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी, एक टेंपो में सवार होकर कुछ लोग किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में निकले हुए हैं. सूचना के आधार पर पुलिस थाना क्षेत्र के चेरी काउंटी रोड के पास चेकिंग अभियान शुरू किया. इस दौरान एक संदिग्ध टेंपो को देख, पुलिस ने जब रुकने का इशारा किया, तो उसमें सवार लोग टेंपो छोड़कर पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगे. जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की तो एक व्यक्ति के पैर में गोली लगी. वहीं तीन मौके से फरार हो गए. पकड़े गए बदमाश से पूछताछ की गई तो सामने आया कि घायल बदमाश 25,000 रुपये का इनामी है. उसे पुलिस ने उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया. वहीं, फरार बदमाशों की तलाश के लिए कांबिंग की जा रही है.
थाना बिसरख क्षेत्र के चैरी काउन्टी बैरियर से छपरौला की ओर हुई पुलिस मुठभेड के दौरान जबावी और आत्मरक्षा फायरिंग में 1 बदमाश बुलंदशहर निवासी मुकेश उर्फ राजा वर्तमान निवासी गाजियाबाद को पैर में गोली लगने के कारण घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है. बदमाश के कब्जे से चोरी का टेंपो, 2 मोबाइल व 1 अवैध तमंचा, 1 कारतूस व 1 खोखा बरामद किया गया है. एडिशनल डीसीपी, सेंट्रल जोन, अंकुर अग्रवाल ने बताया कि घायल बदमाश शातिर किस्म का चोर और लुटेरा है. घायल बदमाश के 3 साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये. उनकी तलाश हेतु कांबिंग की जा रही है.