दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

पुलिस की गिरफ्त में 6 बदमाश - नोएडा पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार किया

नोएडा पुलिस ने अलग अलग मामलों में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया, तो बाकी पांच को डकैती डालने की योजना बनाते समय पकड़ा गया.

नोएडा पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार किया
नोएडा पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार किया

By

Published : Sep 28, 2021, 9:32 AM IST

नई दिल्ली/नोएडाःग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी, एक टेंपो में सवार होकर कुछ लोग किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में निकले हुए हैं. सूचना के आधार पर पुलिस थाना क्षेत्र के चेरी काउंटी रोड के पास चेकिंग अभियान शुरू किया. इस दौरान एक संदिग्ध टेंपो को देख, पुलिस ने जब रुकने का इशारा किया, तो उसमें सवार लोग टेंपो छोड़कर पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगे. जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की तो एक व्यक्ति के पैर में गोली लगी. वहीं तीन मौके से फरार हो गए. पकड़े गए बदमाश से पूछताछ की गई तो सामने आया कि घायल बदमाश 25,000 रुपये का इनामी है. उसे पुलिस ने उपचार हेतु अस्पताल भेज दिया. वहीं, फरार बदमाशों की तलाश के लिए कांबिंग की जा रही है.

थाना बिसरख क्षेत्र के चैरी काउन्टी बैरियर से छपरौला की ओर हुई पुलिस मुठभेड के दौरान जबावी और आत्मरक्षा फायरिंग में 1 बदमाश बुलंदशहर निवासी मुकेश उर्फ राजा वर्तमान निवासी गाजियाबाद को पैर में गोली लगने के कारण घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है. बदमाश के कब्जे से चोरी का टेंपो, 2 मोबाइल व 1 अवैध तमंचा, 1 कारतूस व 1 खोखा बरामद किया गया है. एडिशनल डीसीपी, सेंट्रल जोन, अंकुर अग्रवाल ने बताया कि घायल बदमाश शातिर किस्म का चोर और लुटेरा है. घायल बदमाश के 3 साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये. उनकी तलाश हेतु कांबिंग की जा रही है.

नोएडा पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार किया

नोएडा के थाना फेस-3 पुलिस ने एक ऐसे गैंग को उस समय पकड़ लिया, जब यह डकैती डालने की योजना बना रहे थे. शक के आधार पर पुलिस ने सभी की तलाशी ली तो इनके पास से तमंचा, चाकू, कारतूस सहित अन्य सामान बरामद हुआ. पुलिस ने पांचों आरोपियों को थाना क्षेत्र के छिजारसी के पास से गिरफ्तार किया है. पांचों आरोपी रोड किनारे ई रिक्शा खड़ा करके योजना बनाने में लगे हुए थे. आरोपियों की पहचान अजय कुमार, आकाश चौहान, नरेश सुभाष और गौरव के तौर पर हुई है. एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन, अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पकड़े गए पांचों ही आरोपी शातिर किस्म के बदमाश हैं. इनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी ली जा रही है.

ये भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: 12 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद, तस्कर फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details