नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाःसूरजपुर थाना क्षेत्र में एक पीड़ित ने मुकदमा दर्ज करते हुए बताया कि एक व्यक्ति फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर उसकी पत्नी को ब्लैकमेल कर रहा है. इसके साथ ही पैसों की भी डिमांड कर रहा है. पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपी को थाना क्षेत्र के देवला गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया.
ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील फोटो फेसबुक पर डालकर ब्लेकमेल कर, रुपयों की मांग करने के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान राजेश मिश्रा के तौर पर हुई है. वह मध्य प्रदेश के छतरपुर का रहने वाला है. वर्तमान में सूरजपुर के देवला गांव मेंं रहता है.