दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

महिला को फर्जी फेसबुक आईडी से ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार - नोएडा पुलिस ने ब्लैकमेलिंग के आरोपी को गिरफ्तार किया

नोएडा पुलिस ने एक ऐसे शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो एक महिला को अश्लील फोटो सोशल मीडिया साइट पर अपलोड करने के नाम पर ब्लैकमेल कर रहा था.

ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार
ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार

By

Published : Oct 31, 2021, 9:44 AM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाःसूरजपुर थाना क्षेत्र में एक पीड़ित ने मुकदमा दर्ज करते हुए बताया कि एक व्यक्ति फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर उसकी पत्नी को ब्लैकमेल कर रहा है. इसके साथ ही पैसों की भी डिमांड कर रहा है. पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपी को थाना क्षेत्र के देवला गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया.

ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील फोटो फेसबुक पर डालकर ब्लेकमेल कर, रुपयों की मांग करने के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान राजेश मिश्रा के तौर पर हुई है. वह मध्य प्रदेश के छतरपुर का रहने वाला है. वर्तमान में सूरजपुर के देवला गांव मेंं रहता है.



ये भी पढ़ें-बर्तन साफ करने वालों से रहिए सावधान, हो सकते हैं धाेखाधड़ी के शिकार

डीसीपी सेंट्रल ज़ोन हरीश चंदर ने बताया कि पीड़िता के पति द्वारा तहरीर दी गई थी. आरोपी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर अश्लील फोटो फेसबुक पर डालता था. फोटो हटाने के नाम पर उनकी पत्नी के साथ गाली-गलौच करता था. इसके साथ ही दो लाख रुपयों की डिमांड भी कर रहा था. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ABOUT THE AUTHOR

...view details