नई दिल्ली/नोएडा:सेक्टर 57 के पास पुलिस ने सुबह चेकिंग अभियान चला रखा था. इसी दौरान पुलिस को कुछ संदिग्ध लोग दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो वह पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए भागने लगे. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, तो एक बाइक सवार बदमाश को गोली लगी. वहीं मौके से 3 बदमाश भागने में सफल रहे, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने कांबिंग शुरू की और कुछ ही देर में तीन अन्य पकड़ लिए गए.
पूछताछ में सामने आया कि पकड़े गए आरोपी दिल्ली के शातिर लुटेरे और जिला बदर बदमाश दुर्गेश गैंग के सदस्य हैं. इनके पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस, लूट के मोबाइल, मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान बरामद किया है. आरोपियों की पहचान अमित उर्फ मोटा, उमेश, मोनू और अंकित राठौर है.
ये भी पढ़ें:-नोएडा: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, बावरिया गिरोह के दो बदमाश घायल