दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

दादी के प्रेमी ने की मासूम पोती की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - नोएडा में दादी के अवैध संबंध

नोएडा के फेज-2 थाना क्षेत्र में दादी के प्रेम प्रसंग के चलते पोती की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी (दाती के प्रेमी) को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 4, 2022, 3:31 PM IST

Updated : Jan 4, 2022, 5:21 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाःविगत 24 दिसंबर को थाना फेज-2 क्षेत्र में एक तीन वर्षीय मासूम बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने जांच करते हुए पाया कि मृतका बच्ची की दादी के प्रेमी ने मासूम की हत्या की थी. हत्या के बाद बच्ची का शव चार दिन बाद थाना क्षेत्र के इलाहाबास गांव के पास से एक निर्माणाधीन इमारत से बरामद किया गया था. पुलिस आरोपी (दादी का प्रेमी) को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मामले में दादी की संलिप्तता की पुलिस जांच कर रही है.


25 दिसंबर को दादी ने तीन वर्षीय पोती के अचानक गुम होने की फेज-2 थाने में सूचना दी थी. सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने धारा-363 आईपीसी के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था. 28 दिसंबर को गुमशुदा बच्ची का शव निर्माणाधीन कावेरी बिल्डिंग, ग्राम इलाहाबास से बरामद हुआ.

मासूम पोती की हत्या
डीसीपी महिला सुरक्षा वृंदा शुक्ला ने कहा कि पुलिस द्वारा गहनता से जांच करने पर पाया गया कि मृतका बच्ची की दादी के अवैध संबंध आरोपी हेमंत उर्फ मुनीम के साथ थे. आरोपी बुलंदशहर के थाना खानपुर के नंगला मायापुर का रहने वाला है और वर्तमान में सेक्टर-88 स्थित सब्जी मंडी में रहता है. हेमंत पर पहले से करीब नौ संगीन मुकदमे दर्ज हैं. विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड
Last Updated : Jan 4, 2022, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details