नई दिल्ली/नोएडाःविगत 24 दिसंबर को थाना फेज-2 क्षेत्र में एक तीन वर्षीय मासूम बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने जांच करते हुए पाया कि मृतका बच्ची की दादी के प्रेमी ने मासूम की हत्या की थी. हत्या के बाद बच्ची का शव चार दिन बाद थाना क्षेत्र के इलाहाबास गांव के पास से एक निर्माणाधीन इमारत से बरामद किया गया था. पुलिस आरोपी (दादी का प्रेमी) को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, मामले में दादी की संलिप्तता की पुलिस जांच कर रही है.
दादी के प्रेमी ने की मासूम पोती की हत्या, आरोपी गिरफ्तार - नोएडा में दादी के अवैध संबंध
नोएडा के फेज-2 थाना क्षेत्र में दादी के प्रेम प्रसंग के चलते पोती की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी (दाती के प्रेमी) को गिरफ्तार कर लिया है.
![दादी के प्रेमी ने की मासूम पोती की हत्या, आरोपी गिरफ्तार आरोपी गिरफ्तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-14091872-687-14091872-1641289915793.jpg)
आरोपी गिरफ्तार
25 दिसंबर को दादी ने तीन वर्षीय पोती के अचानक गुम होने की फेज-2 थाने में सूचना दी थी. सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने धारा-363 आईपीसी के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था. 28 दिसंबर को गुमशुदा बच्ची का शव निर्माणाधीन कावेरी बिल्डिंग, ग्राम इलाहाबास से बरामद हुआ.
मासूम पोती की हत्या
Last Updated : Jan 4, 2022, 5:21 PM IST