नई दिल्ली/नोएडाःथाना सेक्टर-39 क्षेत्र के बोटेनिकल गार्डन बस अड्डे पर दो लोगों से गाड़ी लिफ्ट देने के नाम पर बिठाकर लूट का मामला सामने आया है. घटना एक हफ्ता पहले की है. पीड़ित के शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कार में लिफ्ट देकर पिता पुत्र के साथ बदमाशों ने की लूट - नोएडा के बोटेनिकल गार्डन में लूट
नोएडा के बोटेनिकल गार्डन बस अड्डे पर दो लोगों से गाड़ी लिफ्ट देने के नाम पर बिठाकर लूट का मामला सामने आया है. घटना एक हफ्ता पहले की है.
पीड़ित इकरार दिल्ली के मदनपुर खादर में रहता है. उसने शिकायत में बताया कि वह पिता के साथ बीते 16 सितंबर को मूल निवास मैनपुरी जा रहे थे. इसके लिए वह बोटेनिकल गार्डन बस स्टेशन पर बस का इंतजार के रहे थे. तभी एक गाड़ी आयी और उनको आगरा छोड़ने के नाम पर गाड़ी में बिठा लिया. गाड़ी में मौजूद 4 लोगों ने उनसे आगे चेकिंग के नाम पर 1 लाख 70 हज़ार लूट लिए. इसमें से 50 हज़ार एटीएम से निकाला गया था और एक्सप्रेसवे पर छोड़ के फरार हो गए थे.
डीसीपी नोएडा राजेश ने बताया कि थाना सेक्टर-39 में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सीसीटीवी खंगाली जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने अपील की कि अनजान गाड़ी में बैठने से आम जनता को परहेज करना चाहिए.