नई दिल्ली/नोएडाःथाना सेक्टर-49 क्षेत्र के सोरखा गांव (Sorkha village) में मंगलवार को, उस समय हड़कंप मच गया, जब एक किराए के मकान में खून से लथपथ दो शव देखे गए. घटना की जानकारी तत्काल लोगों द्वारा पुलिस को दी गई. मौके पर एक महिला और पुरुष के शव पड़े हुए थे. दोनों को गोली लगी हुई थी.
मकान में मिले पति-पत्नी के शव. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया. जांच में सामने आया कि मरने वाले दोनों पति-पत्नी हैं. आपसी विवाद में पति ने पत्नी को पहले गोली मारी (husband shoots wife) और फिर खुद की गोली मारकर आत्महत्या (husband commits suicide ) कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
सोरखा गांव में किराए का मकान लेकर सिक्योरिटी का काम करने वाली एक 22 वर्षीय महिला दीप्ति दुबे रह रही थीं. सोमवार और मंगलवार की रात महिला का पति से किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद फिरोजाबाद निवासी महिला के पति अवनीश ने पहले पत्नी को गोली मारी और फिर खुद की गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जांच में सामने आया कि दोनों काफी समय से एक दूसरे से अलग रह रहे थे.
ये भी पढ़ें-कार पार्किंग को लेकर युवक ने महिला को मारे थप्पड़, वीडियो वायरल
जिले के ज्वाइंट सीपी कानून एवं व्यवस्था लव कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. मृतकों के परिजनों से संपर्क किया जा रहा है. पूरी घटना के पीछे आपसी विवाद सामने निकल कर आया है. महिला का पति अलग रहता था और वह सेक्टर-37 से आगरा तक गाड़ी चलाने का काम करता है. मामले की जांच जारी है.