दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

Noida: असली नोट के बीच रख देते थे नकली नोट, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

नोएडा (Noida) के सेक्टर-58 थाना (Sector 58 Police Station) पुलिस ने असली नोटों के बीच में नकली नोट (fake currency) रखकर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार (Two accused arrested) किया है. इनकी गिरफ्तारी सेक्टर-62 के पास से हुई है.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 8, 2021, 2:40 PM IST

नई दिल्ली/नोएडाःसेक्टर-58 थाना (Sector 58 Police Station) पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. उन्होंने असली नोटों के बीच में नकली नोट (fake currency) रखकर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारतीय मनोरंजन बैंक (manoranjan bank) लेबल के 2 हजार रुपये के 19 नकली नोट मिले हैं. वहीं, चिल्ड्रन बैंक (children bank) लेवल के 500 रुपये के चार नकली नोट मिले हैं. इनके पास से एक चाकू भी बरामद किया गया है.

दो आरोपी गिरफ्तार

नोएडा के एसीपी द्वितीय रजनीश वर्मा ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में खड़े दोनों अभियुक्त असली नोटों के बीच नकली नोट रखकर लोगों के साथ ठगी करने का काम करते हैं. सूचना मिलने पर पुलिस ने सेक्टर-62 के एक्सपो सेंटर की बाउंड्री के पास से गिरफ्तार किया गया है.

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान बुलंदशहर निवासी नूर मौहम्मद और गाज़ियाबाद निवासी उस्मान के रूप के हुई है. दोनों आरोपी पिछले कई दिनों से लोगों से असली नोटो के बीच में बच्चों के खेलने वाले चिल्ड्रन बैंक और मनोरंजन बैंक जैसे नोट रखकर ठगी करते थे. पुलिस को लगातार इस इस तरह की कई शिकायत मिल रही थी, जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर दोनों को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें-औरैया जिले से चोरी हुई मोटरसाइकिल, 3 साल बाद नोएडा में बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details