नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे हैं, इसलिए वो दिन-दहाड़े बेखौफ हो कर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला निहाल विहार थाना इलाके में सामने आया है, जहां बदमाशों ने बंदूक की नोक पर एक राहगीर से गोल्ड चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दे कर भागने की कोशिश की. हालांकि पीड़ित ने शोर मचाते हुए लोगों की सहायता से दोनों बदमाशों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
इस मामले में गिरफ्तार दोनों बदमाशों की पहचान दीपक उर्फ प्रदीप और सूरज के रूप में हुई है, ये दोनों नकफगढ़ इलाके के रहने वाले हैं. जिनके पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक बैग सहित 25 हजार रुपये कैश बरामद हुआ है.
चेन लूट कर भाग रहे बदमाशों को लोगों ने किया पुलिस के हवाले
निहाल विहार थाना क्षेत्र में सोने की चेन छीन कर भागे दो बदमाशों को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.
Del_swd_01_vis_nihal vihar arrest_dlc10001
यह भी पढ़ें-एक दिन में लूट और लाखों की चोरी की दो वारदातें
पीड़ित ने शोर मचाते हुए उनका पीछा कर लोगों की सहायता से दोनों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. तलाशी में पुलिस ने उनके पास से 25 हजार कैश और हथियार बरामद किया. इस मामले में दोनों बदमाशों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और लूट के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ और जांच में आरोपियों पर सात मामलें पहले से होने का पता चला है. जबकि इनकी गिरफ्तारी से दो मामलों का खुलासा हुआ है.