नई दिल्ली/गाजियाबाद: नंद ग्राम (Nand Gram) इलाके में चोरी छिपे रह रहे नाइजीरियाई व्यक्ति (nigerian person) को बीमार होने पर स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. जहां से हालत ज्यादा खराब होने के कारण दिल्ली के अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने इस मामले की सूचना एंबेसी को दे दी है. माना जा रहा है कि नाइजीरियाई व्यक्ति काफी कमजोर हो गया था. साथ ही ऐसा लग रहा है, जैसे उसने कई दिनों से कुछ नहीं खाया हो.
मामले में नहीं है कोई एफ आई आर
एसपी सिटी निपुण अग्रवाल(SP City Nipun Aggarwal) ने बताया कि मामले में अभी कोई एफआईआर (FIR) दर्ज नहीं की गई है. मामले में कुछ भी सस्पिशियस नहीं पाया गया है. जानकारी से सिर्फ इतना माना जा रहा है कि नाइजीरियाई व्यक्ति माइकल एमेनिके मडुके (Nigerian man Michael Emenike Maduke) यहां चोरी छिपे अपने किसी परिचित के घर आकर रह रहा था. जिस व्यक्ति के यहां वो ठहरा हुआ था, उसने भी मकान किराए पर लिया हुआ है.
मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई
पुलिस को जब स्थानीय अस्पताल से सूचना दी गई, तो माइकल के परिवार वालों को सूचित किया गया. ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) से उसके कुछ परिवार वाले भी आए थे, जिन्होंने कोई तहरीर नहीं दी है. पता चला है कि अपने परिचित के यहां रह रहा माइकल कई दिनों से बीमार था और उसे रुपये की भी आवश्यकता थी. इसलिए उसने डिप्रेशन में आकर कुछ भी खाना पीना छोड़ दिया था.