नई दिल्लीःपॉश इलाके के बंद घरों में सेंधमारी नई दिल्ली जिले की पुलिस की नींद उड़ाने वाले एक शातिर बर्गलर को स्पेशल स्टाफ ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी करण उर्फ सोनू कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के पास से लाखों रुपये के चुराए गए सामान को भी बरामद कर लिया है.
नई दिल्ली जिले के डीसीपी दीपक यादव द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, इलाके में लगातार सेंधमारी की वारदात हो रही थी. इसको देखते हुए ऑपरेशन सेल के एसीपी विनय माथुर की देखरेख में इंस्पेक्टर रामनिवास, एसआई सत्येंद्र सिंह, एसआई हरकेश मीणा, हेड कांस्टेबल दलजीत की टीम ने आरोपी का पता लगाकर पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें-South West Delhi: स्पेशल स्टाफ ने मेवाती गैंग के चार बदमाशों को किया गिरफ्तार
पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी सिर्फ बंद घरों को ही निशाना बनाता था. पिछली तीन वारदातों को, उसने एक ही इलाके में अंजाम दिया था. पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की सहायता से जांच शुरू करते हुए, इलाके में सिविल ड्रेस में पुलिस टीम की तैनाती की.