नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के नारकोटिक्स विभाग (Narcotics Department of South Delhi) की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए ऑटो लिफ्टिंग (Auto lifting), स्नैचिंग के मामले में तीन नाबालिग को हिरासत में लेकर बड़ा खुलासा किया है. इसके साथ ही इन तीनों आरोपियों के कब्जे से नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम (Narcotics Squad Team) ने 5 स्कूटी, 6 मोबाइल फोन, एक डुप्लीकेट मास्टर चाबी बरामद की है. आरोपियों की पहचान नाबालिग के रूप में की गई है. आरोपी दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्र के रहने वाले हैं.
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर (South Delhi DCP Atul Kumar Thakur) ने बताया कि नारकोटिक्स की टीम ने सड़क अपराध और स्नैचिंग के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए इलाके में एक अभियान चला रखा है. इसी बीच हेड कॉन्स्टेबल सतीश को आरोपियों के बारे में गुप्त सूचना मिली. पुलिस को बताया गया कि आरोपी चोरी के वाहन और फोन बेचने के लिए भामाशाह पार्क के दक्षिणपुरी के पास आ रहे हैं और छापेमारी करने पर उन्हें पकड़ा जा सकता है.
ये भी पढ़ें:-दिनदहाड़े लड़की से छीन ले गए मोबाइल, देखिए वायरल वीडियो