दिल्ली

delhi

By

Published : Jun 3, 2021, 3:20 PM IST

Updated : Jun 17, 2021, 8:45 PM IST

ETV Bharat / crime

साउथ दिल्ली नारकोटिक्स टीम ने तीन नाबालिग को हिरासत में लिया, मोबाइल और स्कूटी बरामद

दिल्ली में झपटमारी, चोरी, स्नैचिंग (Snatching) और लूट के मामले लगातर सामने आ रहे हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) काफी सतर्क है. इसी कड़ी में साउथ दिल्ली के नारकोटिक्स विभाग (South Delhi Narcotics Department) की टीम ने ऑटो लिफ्टिंग, स्नैचिंग के मामले में तीन नाबालिग को हिरासत में लिया है. जिनके पासे से 5 स्कूटी, 6 मोबाइल फोन, एक डुप्लीकेट मास्टर चाबी बरामद हुई है.

narcotics team detained three minors in south delhi
झपटमारी

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के नारकोटिक्स विभाग (Narcotics Department of South Delhi) की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए ऑटो लिफ्टिंग (Auto lifting), स्नैचिंग के मामले में तीन नाबालिग को हिरासत में लेकर बड़ा खुलासा किया है. इसके साथ ही इन तीनों आरोपियों के कब्जे से नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम (Narcotics Squad Team) ने 5 स्कूटी, 6 मोबाइल फोन, एक डुप्लीकेट मास्टर चाबी बरामद की है. आरोपियों की पहचान नाबालिग के रूप में की गई है. आरोपी दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्र के रहने वाले हैं.



साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर (South Delhi DCP Atul Kumar Thakur) ने बताया कि नारकोटिक्स की टीम ने सड़क अपराध और स्नैचिंग के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए इलाके में एक अभियान चला रखा है. इसी बीच हेड कॉन्स्टेबल सतीश को आरोपियों के बारे में गुप्त सूचना मिली. पुलिस को बताया गया कि आरोपी चोरी के वाहन और फोन बेचने के लिए भामाशाह पार्क के दक्षिणपुरी के पास आ रहे हैं और छापेमारी करने पर उन्हें पकड़ा जा सकता है.

दिल्ली में स्नैचिंग के मामले में तीन नाबालिग को पकड़ा

ये भी पढ़ें:-दिनदहाड़े लड़की से छीन ले गए मोबाइल, देखिए वायरल वीडियो

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी विजेंद्र सिंह में नारकोटिक्स इंस्पेक्टर सत्यवीर सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसमें एसआई अजीत, एसआई ओंकार, एसआई सिकंदर, एएसआई राजेंद्र, हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार, सतीश, राजीव, कॉन्स्टेबल प्रवीण, जोगिंदर, अनिल, दिनेश, अमित और छोटी को शामिल किया गया.

ये भी पढ़ें:-मोहन गार्डन: महिला से लूट के आरोप में 2 गिरफ्तार, बाइक भी जब्त

जिसके बाद पुलिस टीम ने दिए गए पते पर छापेमारी करते हुए 3 नाबालिग को हिरासत में ले लिया और उनके कब्जे से डुप्लीकेट चाबी, 5 चोरी की स्कूटी और मोबाइल फोन बरामद किए गए. फिलहाल टीम ने तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Jun 17, 2021, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details