सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने 24 घंटो के अंदर एक सनसनीखेज हत्या के मामले का खुलासा करते हुए, हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने मृतक की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसने उसे 100 रुपये देने से मना कर दिया था.
डीसीपी श्वेता चौहान के अनुसार, इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान, लाल बाबू के रूप में हुई है. ये मोती नगर के रामा रोड इलाके का रहने वाला है। इसके पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू और खून से सने कपड़े बरामद किए गए हैं। इस पर पहले से 02 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
डीसीपी ने बताया कि, पटेल नगर थाने की पुलिस को शादीपुर फ्लाईओवर के नीचे रेलवे ट्रैक के पास घायल अवस्था में एक शख्स के पड़े होने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल, जिसकी पहचान नसीम के रूप में हुई थी, उसे आरएमएल हॉस्पिटल ले गयी, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए, एसीपी ऑपरेशन अजय कुमार सिंह की देखरेख में स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर संदीप गोदारा के नेतृत्व में एसआई संजय कुमार, एएसआई कन्हैया, सतीश, अजय, हेड कॉन्स्टेबल विजय और अन्य की टीम का गठन कर आरोपी की पकड़ के लिए लगाया गया.
महज 100 रुपये के लिये कर दिया कत्ल, पुलिस ने 2 घंटे तक रेलवे ट्रैक पर पीछा कर दबोचा - दिल्ली में सनसनीखेज हत्या का मामला
दिल्ली में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है. सिर्फ 100 रुपये देने से मना करने पर एक शख्स का कत्ल कर दिया गया. मुख्य आरोपी को स्पेशल स्टाफ की पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर दो घंटे पीछा करने के बाद गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें: 41 लाख रुपये का सऊदी रियाल बरामद, चोरी के मामले में दो आरोपी भी गिरफ्तार
पुलिस टीम ने हत्या की जानकारी के आधार पर रेल्वे ट्रैक के आसपास सर्विलांस लगाया, और सीसीटीवी फूटेज की जांच कर उनका विश्लेषण किया. स्थानीय स्तर पर पूछताछ और चश्मदीदों के आधार पर आरोपितों की पहचान की गई। जिसके बाद आरोपी के संभावित ठिकानों पर तलाश की गई.
आखिरकार पुलिस हत्या के मुख्य आरोपी लाल बाबू को मोती नगर इलाके के पास, 02 घंटों तक रेलवे ट्रैक पर पीछा करने के बाद, दबोचने में कामयाब हुई.
पूछताछ में उसने बताया कि 29 और 30 अगस्त के बीच की रात वो अपने सहयोगी भोमा के साथ, शादीपुर फ्लाईओवर के नीचे ड्रग्स ले रहा था. जहां मृतक नसीम अपने साथी तौकीर अंसारी के साथ गाँजे के पत्ते लेने पहुँचा था. उसने उससे 100 रुपये मांगे थे, जिसे देने से उसने मना कर दिया और फिर उनके बीच झगड़ा और गुत्थम-गुत्थी हुई. इस दौरान भोमा ने नसीम को पकड़ लिया और लाल बाबु ने चाकू से उसके गले पर वार किया और मौके से फरार हो गया.
इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.