दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

मोदीनगर: 2 महीने से लापता बेटे की तलाश के लिए भटक रही मां, अभी तक नहीं मिला सुराग - मोदीनगर आदर्श नगर कॉलोनी

मोदीनगर की आदर्श नगर कॉलोनी (Adarsh Nagar Colony of Modinagar) से 2 महीने से लापता 25 वर्षीय युवक नितिन गर्ग का पुलिस अभी तक सुराग नहीं लगा पाई है. ऐसे में बेटे की बरामदगी के लिए उनकी मां दर बदर की ठोकरें खा रही है.

mother searching missing son before 2 months in modi nagar ghaziabad
लापता बेटे की तलाश में मां

By

Published : Jun 4, 2021, 2:16 PM IST

नई दिल्ली: औलाद अपने मां बाप के कलेजे का टुकड़ा होती है. जिसकी खुशियों की खातिर वह सब कुछ कुर्बान करने को तैयार रहते हैं. लेकिन जब यही कलेजे का टुकड़ा नजरों के सामने से अचानक लापता हो जाए तो उसके दिल पर क्या बीतती है.

बेटे की तलाश के लिए मां खा रही है दर बदर की ठोकरें

इसका अंदाजा आप मोदीनगर के आदर्श नगर कॉलोनी (Adarsh Nagar Colony of Modinagar) में रहने वाली इस महिला के दर्द से लगा सकते हैं. जिनका 25 वर्षीय बेटा नितिन गर्ग करीब 2 महीने से लापता है.

बेटे को ढूंढने के लिए यह मां दर बदर की ठोकरें खाने को मजबूर है. स्थानीय पुलिस अधिकारियों और समाजसेवियों से अपने बेटे की तलाश करने की गुहार लगा रही है. लेकिन बेटे का अभी तक सुराग नहीं लग पाया है बेसहारा मां का सहारा कॉलोनी के लोग भी बने हुए हैं जो कि लापता युवक की तलाश में जुटे हुए हैं.

लापता बेटा

ये भी पढ़ें:-Akshay murder case: फरार चल रहा आरोपी फौजी गिरफ्तार

मोदीनगर थाने में दर्ज है गुमशुदगी

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोदीनगर की आदर्श नगर कॉलोनी में रहने वाली महिला ममता रानी का 25 वर्षीय बेटा नितिन गर्ग अपने घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. जिसकी गुमशुदगी मोदीनगर थाने में दर्ज कराई गई है. जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.

ऐसे में हताश होकर महिला मोदीनगर में भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल के कार्यालय पर उनसे मदद की गुहार लगाने पहुंची है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details