नई दिल्लीः मोहन गार्डन पुलिस (Mohan Garden Police) ने अवैध शराब (illegal liquor) की तस्करी के मामले में एक कार सवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी (accused) की गाड़ी से पुलिस ने 1,600 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई है. इसे पुलिस ने गाड़ी सहित जब्त कर लिया है.
द्वारका के डीसीपी संतोष मीणा के अनुसार, मोहन गार्डन थाने के कांस्टेबल अजय और ओमप्रकाश की टीम ने 1,600 क्वार्टर अवैध शराब के साथ एक आरोपी (accused) को गिरफ्तार किया है. इसकी पहचान शिकारपुर गांव के मनोज कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने उसकी कार को भी जब्त कर लिया गया है.ये भी पढ़ें-
शाहदरा जिला पुलिस ने महिला सहित तीन शराब तस्करों को किया गिरफ्तार पेट्रोलिंग के दौरान आरोपी को पकड़ा
पुलिस टीम जब भगवती गार्डन एक्सटेंशन के पास पेट्रोलिंग के लिये पहुंची, तो उनकी नजर एक संदिग्ध गाड़ी पर पड़ी. पुलिस के रोकने पर आरोपी तेजी से गाड़ी को भगाने लगा. इस पर पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी का पीछा कर, उसे दबोच लिया.
32 कार्टून में शराब बरामद
पुलिस को गाड़ी तलाशी में 32 कार्टून मिले. इसमें से 1,600 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी सहित शराब को जब्त कर, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.