नई दिल्ली: शाहदरा जिला के सीमापुरी इलाके में मिनी बस के अंदर लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने जीजा साले के साथ मारपीट की. साथ ही बदमाशों ने अपने आपको घिरता देख चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में एक पीड़ित जख्मी हो गया. सवारी और बस स्टॉप इस दौरान तमाशा देखते रहे और बदमाश मोबाइल लूटकर फरार हो गए. सीमापुरी थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
चलती बस में बदमाशों ने सवारी का लूटा मोबाइल
मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर में रहने वाले 22 वर्षीय धर्मेंद्र गाजियाबाद के लोनी में अपने जीजा सुनील पंडित के साथ रहते हैं. दोनों पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया में नौकरी करते हैं. मंगलवार शाम करीब 5:30 बजे आनंद विहार से मिनी बस में सवार होकर दोनों लोनी के लिए निकले. जब बस सीमापुरी के जामा मस्जिद के पास पहुंची, तभी एक बदमाश उनके जेब से मोबाइल निकाल लिया. जिसे उन्होंने तुरंत उसे पकड़ लिया, तो बदमाश ने मोबाइल दूसरे साथी को पकड़ा दिया.