दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

मोती बाग झुग्गियों में 16 वर्षीय लड़की पर कुल्हाड़ी से हमला, हालत नाजुक - दिल्ली के साउथ कैंपस थाना

दिल्ली के साउथ कैंपस थाना क्षेत्र में एक 20 वर्षीय आरोपी ने 16 साल की नाबालिग लड़की पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. लड़की को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

नाबालिक लड़की पर कुल्हाड़ी से हमला
नाबालिग लड़की पर कुल्हाड़ी से हमला

By

Published : Jul 12, 2021, 6:36 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 10:58 AM IST

नई दिल्ली : दक्षिण-पश्चिम जिले के साउथ कैंपस थाना क्षेत्र इलाके में 16 साल की नाबालिग लड़की को 20 साल के उम्र के लड़के ने कुल्हाड़ी मार दी. इससे लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


सोमवार दोपहर करीब 1:20 बजे साउथ कैंपस पुलिस को PCR कॉल के माध्यम से सूचना मिली थी. इसमें बताया गया कि मोतीबाग की झुग्गियों के पास एक लड़की की हत्या कर दी गई है. लड़की की उम्र 16 वर्ष है. वहीं आरोपी 20 वर्षीय प्रवीण है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. यहां पता चला कि लड़की को तुरंत अस्पताल ले जाया गया है, जहां अब भी उसकी सांसें चल रही हैं. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

नाबालिग लड़की पर कुल्हाड़ी से हमला.
Last Updated : Jul 16, 2021, 10:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details