दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

ATM से कैश उड़ाने वाले मेवात गैंग का सदस्य गिरफ्तार - मेवात गैंग का सदस्य गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एटीएम उखाड़ने वाले मेवात गैंग के सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान वकील के रूप में की गई है. वह हरियाणा के नूंह का रहने वाला है.

delhi police
दिल्ली पुलिस

By

Published : Mar 2, 2021, 6:21 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एटीएम उखाड़ने में माहिर मेवात गैंग के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान वकील के रूप में की गई है. वह हरियाणा के नूंह का रहने वाला है. उसके पास से .32 बोर की 1 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है.

आरोपी
ऐसे हुई गिरफ्तारी
स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि एटीएम उखाड़ने वाले गैंग को लेकर स्पेशल सेल लंबे समय से काम कर रही थी. सेल के इंस्पेक्टर शिवकुमार को सूचना मिली कि मेवात गैंग का एक सक्रिय अपराधी नेलसन मंडेला मार्ग पर आने वाला है. इसके बाद रास्ते पर पुलिस टीम ने जाल बिछाया और मुखबिर की सूचना पर आरोपी वकील को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले पुलिस को देखकर वकील ने पिस्टल से फायरिंग करने की भी कोशिश की थी. पूछताछ के दौरान स्पेशल सेल को यह पता चला है कि यह गैंग एटीएम से कैश उड़ाने का काम करता था और इसके लिए गैस कटर की सहायता ली जाती थी.


ये भी पढ़ेंः12 घंटे खुलने के बाद दोबारा से बंद हुआ NH-9

सीसीटीवी पर करते थे काला स्प्रे
डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी वकील ने बताया कि उनका गैंग ऐसे एटीएम की तलाश करता था, जो भीड़भाड़ से दूर हो या जहां सिक्योरिटी गार्ड तैनात न होते हों. एटीएम में प्रवेश करने के बाद गैंग के सदस्य सीसीटीवी पर काला स्प्रे कर देते थे. उसके बाद गैस कटर की सहायता से एटीएम को काटकर कैश निकाल लेते थे. अब तक गैंग द्वारा एक करोड़ 35 लाख रुपये की चोरी एटीएम से की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details