दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

मंदिर मार्ग थाना पुलिस ने ट्रैप लगा, पकड़ा घोषित अपराधी - मंदिर मार्ग थाना पुलिस ने घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया

कोर्ट द्वारा घोषित अपराधी को मंदिर मार्ग थाने की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. वह काफी समय से फरार चल रहा था.

criminal
अपराधी

By

Published : Apr 25, 2021, 8:01 AM IST

नई दिल्ली: मंदिर मार्ग थाने की पुलिस टीम ने एक घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है. पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में दर्ज एक मामले में ट्रायल फेस ना करने पर कोर्ट ने अपराधी घोषित किया था. पुलिस ने गुप्त सूचना और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर ट्रैप लगा कर आरोपी को पकड़ा.

ये भी पढ़ेंःBJP-कांग्रेस के सवालों पर AAP: दी जमीन, केंद्र ने नहीं लगाए ऑक्सीजन प्लांट


ट्रैप लगा किया गिरफ्तार

नई दिल्ली के डीसीपी ईश सिंघल ने बताया कि मंदिर मार्ग थाने की पुलिस ने सूत्रों से मिली गुप्त सूचना के आधार पर फरार चल रहे घोषित अपराधी को पकड़ा है. मंदिर मार्ग पुलिस के एसआई जय सिंह और एएसआई इंदर सिंह की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की सहायता से ट्रैप लगा कर, आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान संजीव कुमार के रूप में हुई है. वह गाजियाबाद के लोनी का रहने वाला है.

ट्रायल फेस ना करने पर घोषित हुआ अपराधी

पुलिस की गिरफ्त में आये आरोपी को पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में दर्ज मोबाइल चोरी के आरोप में ट्रायल फेस ना करने के कारण पटियाला हाउस कोर्ट द्वारा अपराधी घोषित किया गया था. पुलिस काफी समय से आरोपी की तलाश में लगी हुई थी. पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details