दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

मंदिर मार्ग थाना पुलिस ने दो घोषित अपराधियों को किया गिरफ्तार - Mandir Marg Police

डीसीपी ईश सिंघल (DCP Ish Singhal) ने बताया कि मंदिर मार्ग पुलिस के एसआई जय सिंह, एएसआई इंदर सिंह और उनकी टीम ने फरार चल रहे 2 घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

mandir marg police arrested two proclaimed offenders
मंदिर मार्ग थाना पुलिस ने दो घोषित अपराधियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 1, 2021, 4:10 AM IST

नई दिल्लीः मंदिर मार्ग थाना पुलिस (Mandir Marg Police Station) ने 2 घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है. पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में दर्ज संसद मार्ग पर दंगे के मामले में ट्रायल फेस ना करने पर पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) ने आरोपी को अपराधी घोषित किया था.

डीसीपी नई दिल्ली, ईश सिंघल (DCP Ish Singhal) के अनुसार मंदिर मार्ग पुलिस के एसआई जय सिंह, एएसआई इंदर सिंह और उनकी टीम ने फरार चल रहे 2 घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान अबेडकर नगर, यूपी के रत्नेश अंगियार और अलीगढ़ के कामरान बहादुर के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ेंः-Karol Bagh: बंटी-बबली की करोड़पति जोड़ी गिरफ्तार, जानिए वजह

पुलिस ने सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर आरोपी रत्नेश को मंदिर मार्ग से, जबकि दूसरे आरोपी कामरान को उसके घर से गिरफ्तार किया. पुलिस ने गिरफ्तार दोनो आरोपियों से पूछताछ के बाद पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) में पेश कर दिया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details