दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

नोएडा: हवा में फायरिंग करने वाला युवक देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार - नोएडा पुलिस ने हवाई फायरिंग करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया

नोएडा में क्रिकेट खेलने के दौरान हवा में फायरिंग करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, 3 कारतूस भी बरामद किए हैं.

man who fired in air was arrested in phase 3 of noida
हवा में फायरिंग करने वाला गिरफ्तार

By

Published : Apr 18, 2021, 10:18 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:क्रिकेट के दौरान अवैध तमंचे से फायरिंग करना एक युवक को उस समय महंगा पड़ गया, जब उसके दोस्तों ने हवा में फायरिंग करते समय वीडियो बना ली. जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. जिसके बाद इलाके की पुलिस के होश उड़ गए और आनन-फानन में थाने पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की.

हवा में फायरिंग करने वाला गिरफ्तार

मामला नोएडा के थाना फेस-3 क्षेत्र के बहलोलपुर का है. पुलिस ने आरोपी को बहलोलपुर से गिरफ्तार किया है. जिसके पास से एक देसी पिस्टल, 3 कारतूस भी बरामद हुए हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान कोशिन्द्र उर्फ गोला के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस आरोपी के अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाने में लगी हुई है.

ये भी पढ़ें:-गाजियाबाद: हवा में फायरिंग करते युवक का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

थाना प्रभारी का क्या है कहना

इस संबंध में थाना फेस थर्ड के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार दीखित ने बताया कि खेल के दौरान युवक के जरिए फायरिंग की गई थी. वहीं उसके पास अवैध तमंचा कहां से आया और किस उद्देश्य से उसने फायरिंग की थी. इसकी जांच की जा रही है. आरोपी के खिलाफ धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके न्यायालय भेज दिया गया है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details