दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

महिंद्रा पार्कः लूटपाट करने वाले गैंग का सदस्य गिरफ्तार, दो नाबालिग भी पकड़े गये - महिंद्रा पार्क में लूटेरा गिरफ्तार

नॉर्थ दिल्ली के महिंद्रा पार्क थाना पुलिस ने एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है. साथ ही दो नाबालिग साथियों को भी पकड़ा है.

Robber arrested
लूटेरा गिरफ्तार

By

Published : Jan 21, 2021, 9:34 PM IST

नई दिल्ली: महिंद्रा पार्क थाना पुलिस ने एक लुटेरे को गिरफ्तार किया है. साथ ही गैंग का भंडाफोड़ करते हुए दो नाबालिग साथियों को भी पकड़ा है. इनके पास से लूटे हुए रुपए और पर्स भी बरामद किया गया है.

लूटपाट का आरोपी गिरफ्तार

लोगों ने तीनों काे पकड़ा

महिंद्रा पार्क थाना पुलिस ने चोरी की एक वारदात को सुलझाते हुए एक चोर को किया गिरफ्तार है. उसके पास से पुलिस ने एक चाकू और छह हजार नौ सो रुपए बरामद किए हैं. बता दें महिंद्रा पार्क पुलिस द्वारा गश्त की जा रही थी. तभी पुलिस ने देखा कि कुछ लोगों की भीड़ है.

जांच करने पर पता चला कि लोगों ने 3 लड़कों को पकड़ा हुआ है. इनमें से एक दो नाबालिग हैं, जो लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे थे. शिकायतकर्ता जहांगीरपुरी का रहने वाला है. तीनों की तलाशी लेने पर उनके पास से एक चाकू और शिकायतकर्ता का पर्स, उन्नीस सौ रुपए, आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद किया गया. पुलिस ने शालीमार बाग के रहने 22 साल के प्रमोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ेंः जहांगीरपुरी: महिंद्रा पार्क पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details