मधेपुरा :300 रुपये प्रति घंटे पर आई कॉल गर्ल को रुपया नहीं मिला तो मधेपुरा एसपी का मोबाइल चुरा (Madhepura SP mobile) ले गई. मोबाइल सर्विलांस के जरिए जब मोबाइल के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया गया तो चौंकाने वाला खुलासा सामने आया. दरअसल जिस महिला के पास से मधेपुरा एसपी का मोबाइल बरामद हुआ वह कोई चोर नहीं बल्कि कॉल गर्ल सप्लायर थी. महिला ने कई और अहम खुलासे किए हैं.
'चार बार लड़की भेज चुकी हूं' :इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दावा किया जाता है है कि यह वीडियो पुलिस विभाग के किसी वरीय अधिकारी के कार्यालय में बनाया गया है. वीडियो में महिला ने दावा किया है कि वह मधेपुरा सदर अस्पताल के सामने डीएसपी मुख्यालय के आवास पर एक लड़की को भेजी थी, जिसने यह मोबाइल चोरी कर उसे दिया था. महिला का दावा है कि वह और भी पुलिस अधिकारी को लड़कियों का स्पलाय करती रही है. वह यहां चार बार लड़की भेज चुकी है.
कॉल गर्ल ने चुराया मोबाइल :रेट का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि 300 रुपये प्रति घंटे के दर पर वह साहब के यहां लड़की भेजती थी. अधिक देर रखने पर 500 रूपया देने की बात की थी. इस वीडियो के वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल, मधेपुरा एसपी राजेश कुमार जब कुछ दिन पूर्व छुट्टी पर गए थे तो मुख्यालय डीएसपी अमरकांत चौबे (DSP Amarkant Choubey) को एसपी का चार्ज मिला था. इसी बीच प्रभारी एसपी सह मुख्यालय डीएसपी अमरकांत चौबे के आवास पर आई कॉल गर्ल को मनमाफिक रुपया नहीं दिए जाने पर उसने मोबाइल चुरा लिया.
सर्विलांस पर रखने से मिला मोबाइल :बताया जा रहा है कि इसी दौरान कोसी रेंज के डीआईजी शिवदीप राव लांडे ने मधेपुरा एसपी को फोन किया था. किंतु उनका फोन स्विच ऑफ बताया तो उन्होंने नंबर को सर्विलांस पर लिया. पता चला कि नंबर सहरसा में है फिर मामले की छानबीन की गई तो मोबाइल सहरसा की एक महिला के पास से बरामद हुआ. फिर महिला से जब पूछताछ हुई तो सब हक्के बक्के रह गए.
कोई भी कुछ बोलने से कर रहा परहेज : दरअसल वह महिला चोर नहीं बल्कि कॉल गर्ल सप्लायर थी. महिला का दावा है कि वह तीन चार बार मुख्यालय डीएसपी अमरकांत चौबे की आवास पर लड़की सप्लाई कर चुकी है. इसी दौरान जिस लड़की को वहां भेजा गया था उन्हें पैसा नहीं दिया गया तो लड़की ने तकिए के नीचे से उनका मोबाइल ही चुरा लिया. जिसके बाद सारा भेद खुल गया. अब वायरल हो रही महिला के वीडियो के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. कोई भी अधिकारी इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं.