नई दिल्ली:500 से ज्यादा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामदगी के मामले में मुख्य आरोपी नवनीत कालरा अभी तक फरार है. मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उसे लेकर लुक आउट सर्कुलर जारी किया है. ताकि एयरपोर्ट के रास्ते वह विदेश न भाग सके. पुलिस का कहना है कि वह नवनीत की तलाश में लगातार छापेमारी कर रहे हैं और उसके जल्दी उसके पकड़े जाने की उम्मीद है.
जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने लोधी कालोनी स्थित रेस्तरां, खान मार्केट स्थित खान चाचा रेस्तरां और मांडी गांव स्थित गोदाम में छापेमारी कर 524 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किए थे. इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया था. लेकिन मुख्य आरोपी नवनीत कालरा अभी तक फरार है. पुलिस टीम लगातार उसकी तलाश कर रही है. पुलिस को आशंका है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए नवनीत कालरा विदेश भाग सकता है. विदेश भागने की आशंका के चलते उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है.
नवनीत कालरा के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी - दिल्ली में कोरोना के मामले
10:14 May 10
ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामदगी के मामले में मुख्य आरोपी नवनीत कालरा अभी तक फरार है. जिसको लेकर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उसे लेकर लुक आउट सर्कुलर जारी किया है.
ये भी पढ़ें:-खान चाचा रेस्तरां से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामदगी मामले की जांच करेगी क्राइम ब्रांच
मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश
क्राइम ब्रांच सूत्रों का कहना है कि मुख्य आरोपी नवनीत कालरा की तलाश में क्राइम ब्रांच की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस को उसके बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है, जिनकी मदद से उसे जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है. नवनीत कालरा की गिरफ्तारी के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा, क्योंकि उसके इशारे पर ही यह सभी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी चल रही थी.