दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

लक्ष्मी नगर: सीसीटीवी की मदद से किन्नर के घर हुई चोरी का खुलासा, 3 गिरफ्तार - लक्ष्मी नगर चोरी का मामला

दिल्ली में क्राइम की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं, जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क नजर आ रही है. इसी कड़ी में लक्ष्मीनगर इलाके में किन्नर के घर हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चुराया हुआ कैश और ज्वेलरी बरामद हुई है.

Lakshmi nagar police arrested 3 thieves with stolen cash and jewelery
किन्नर के घर हुई चोरी का खुलासा

By

Published : Feb 21, 2021, 9:56 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी के लक्ष्मीनगर इलाके में किन्नर के घर हुई चोरी के मामले को पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से सुलझा लिया है. इस मामले में पुलिस ने चोरी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार कर 1.5 लाख कैश और 7.50 लाख की ज्वेलरी बरामद की है .

इसी को लेकर डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोइन अहमद, कमलनाथ और विवेक के तौर पर हुई है. जिसमें मोहिन लक्ष्मी नगर का रहने वाला है, जबकि कमलनाथ और विवेक दिल्ली से सटे साहिबाबाद को रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें:-अनिल दुजाना गैंग का शार्प शूटर दिल्ली में गिरफ्तार, कई मामलों में था फरार

बता दें कि पूर्वी दिल्ली थाना लक्ष्मी नगर 16 तारीख को एक किन्नर के घर में चोरी हुई. इस चोरी को अंजाम देने वाला पड़ोसी मोइन अहमद था. जो काफी दिनों से किन्नर के घर की रेकी कर रहा था. 16 तारीख को रीना किन्नर जब घर से बाहर किसी काम से गई, तो मोइन अहमद और उसके दो दोस्तों ने मिलकर इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

किन्नर रीना की शिकायत पर जब लक्ष्मी नगर थाना पुलिस ने जांच शुरू की, तो सीसीटीवी में सामने आया कि कुछ लोगों ने इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जिसमें एक की पहचान मोइन अहमद के रूप में हुईस, जिसके बाद मोइन को पकड़ा गया.

ये भी पढ़ें:-साउथ दिल्ली : लूट के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा

मोइन ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने अपने साथी कमलनाथ और विवेक के साथ मिलकर इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इनकी निशानदेही पर चोरी किया गया सभी कैश और ज्वेलरी बरामद की गई. डीसीपी दीपक यादव ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी से 6 और मामले का खुलासा हुआ है. जिसमें यह तीनों आकर इलाके में चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details