दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

मयूर विहार में हॉर्न बजाने को लेकर मारा चाकू और छावला में शादी से मना करने पर मां-बेटी पर हमला - पूर्वी दिल्ली चाकू से हमला

पूर्वी दिल्ली से चाकू मारने की दो वारदात सामने आई है. जहां हॉर्न बजाने को लेकर एक युवक को चाकू घोंप दिया गया. वहीं शादी कराने से मना करने पर शख्स द्वारा मां और उसकी बेटी पर हमला कर दिया गया. सभी पीड़ित अस्पताल में भर्ती है, जहां त्रिलोकपुरी के पीड़ित की हालत गंभीर बनी हुई है.

two stabbed incident in east delhi
हॉर्न बजाने को लेकर मारा चाकू

By

Published : Aug 18, 2021, 8:07 AM IST

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार थाना इलाके के त्रिलोकपुरी में मोटरसाइकिल का हॉर्न बजाने पर एक लड़के को चाकू से गोद दिया गया. घायल को गंभीर हालत में पास के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घायल लड़के के पिता सुंदर ने इसको लेकर जानकारी दी है.

घायल के पिता ने बताया कि उनका बेटा रात लगभग साढ़े 9 बजे जिम से घर लौट रहा था, रास्ते में कुछ युवक खड़े थे, जिन्हें रास्ते से हटने के लिए हॉर्न बजा दिया. बस इस बात पर युवक आग बबूला हो गए और उनके बेटे की जमकर पिटाई कर दी. जब बेटे से घटना के बारे में पता चला तो वह आरोपी के घर समझाने के लिए गए.

हॉर्न बजाने को लेकर मारा चाकू

इसी बीच युवकों ने उनके बेटे के पेट चाकू में चाकू घोंप दिया. पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी फरार है. वहीं घायल युवक अस्पताल में भर्ती है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी युवकों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः- प्रेमिका के बेडरूम में दफन थी प्रेमी की लाश, तलाश रहा था परिवार

वहीं छावला थाना इलाके में रामू नाम के एक सख्स द्वारा एक महिला और उसकी बेटी पर हमला किया गया. आरोप है कि महिला ने उस शख्स से अपनी बेटी की शादी करने से इनकार कर दिया था. इससे नाराज होकर शख्स ने जानलेवा हमला कर दिया. घायल महिला और उसकी बेटी का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

वहीं महिला के शोर मचाने पर आए पड़ोसी ने आरोपी को पकड़कर पिटाई कर दी और मामले की सूचना पुलिस को दी. शख्स को सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. डीसीपी द्वारका संतोष मीणा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला परिवार के साथ छावला थाना के कंगन हेरी गांव में रहती है. उसके पति की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ेंः- बर्थ-डे पार्टी में हुई युवक की हत्या का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

उसने पुलिस को बताया कि जिस शख्स रामू ने उन पर हमला किया है, वह उसके मृतक पति राजकुमार का दोस्त है, जो उनके घर के पास ही रहता है. जब उसका पति जिंदा था, तो वह अक्सर उसके घर आया करता था. पति की मौत के बाद भी उसका आना-जाना लगा रहा. इसी बीच 15 अगस्त उसने उसकी बेटी से शादी करने का प्रस्ताव रख दिया.

महिला ने उम्र ज्यादा होने के कारण शादी करने से मना कर दिया. जिस पर गुस्सा होकर रामू महिला से झगड़ा करने लगा और उसपर हमला कर दिया. मां को बचाने के लिए बेटी पर भी उसने हमला कर दिया. शोर सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी, फिर पुलिस को सूचना दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details