दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

कालकाजी: PPE किट पहनकर आया और ले उड़ा 25 किलो सोना!

कालकाजी इलाके के एक ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की बड़ी वारदात हुई. जानकारी के अनुसार, 12-14 करोड़ की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. इस वारदात को पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर सुलझा लिया है.

Kalkaji police of South east Delhi solved major theft case within 24 hours
कालकाजी थाना

By

Published : Jan 21, 2021, 12:08 PM IST

Updated : Feb 17, 2021, 11:19 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी में दक्षिण पूर्वी जिले के कालकाजी थाना क्षेत्र में हुई चोरी की बड़ी वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया है. बता दें कालकाजी इलाके में स्थित अंजलि ज्वेलर्स शोरूम में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले को समझाते हुए पुलिस ने चोरी की 25 kg ज्वेलरी बरामद की है.

चोरी की बड़ी वारदात को पुलिस ने सुलझाया

इस मामले को लेकर एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि एक व्यक्ति पीपीई किट पहने हुए नजर आ रहा है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से ही पुलिस आरोपी तक पहुंची है. बता दे कालकाजी मार्केट में स्थित अंजलि ज्वेलर्स में मंगलवार को चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था और सुबह जब बुधवार को शोरूम खुला तो पाया गया कि ज्वेलरी शोरूम से करोड़ों के ज्वेलरी गायब है.


ये भी पढ़ें:-कालकाजी इलाके में ज्वेलर की दुकान से करोड़ों की चोरी


जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू की थी. जिसमें आसपास के सीसीटीवी फुटेज खगाले थे. फिलहाल इस सनसनीखेज करोड़ों की चोरी के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. करोड़ों की चोरी के इस मामले को 24 घंटे के अंदर पुलिस ने सुलझा लिया है.

Last Updated : Feb 17, 2021, 11:19 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details