दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

वसंत विहारः लेबनान दूतावास का नेमप्लेट चोरी, पकड़ में आरोपी नाबालिग सहित कबाड़ दुकानदार - नेमप्लेट चोरी मामले में आरोपी नाबालिग हिरासत में

वसंत विहार स्थित लेबनान दूतावास के मुख्य दरवाजे पर लगा नेमप्लेट चोरी हो गया. पुलिस ने सूचना तंत्रों की मदद से नाबालिक आरोपी को हिरासत में ले लिया. वह नेमप्लेट कबाड़ की दुकान पर बेचने जा रहा था.

Accused shopkeeper
आरोपी दुकानदार

By

Published : Apr 4, 2021, 3:42 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में चोरों के हौसले बुलंद हैं. दक्षिणी दिल्ली के वसंत विहार स्थित लेबनाल दूतावास के मुख्य दरवाजे पर लगा नेमप्लेट चोरी हो गया. जानकारी मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने सूचना तंत्रों की मदद से नाबालिक आरोपी को आरकेपुरम इलाके से हिरासत में ले लिया. वह एक कबाड़ की दुकान पर नेमप्लेट बेच रहा था. वहीं, पुलिस ने कबाड़ के दुकानदार सकील को गिरफ्तार कर लिया है.

लेबनान दूतावास का नेमप्लेट चोरी
शिकायत मिलते ही जांच शुरू
डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि 2 अप्रैल तड़के करीब तीन बजे पुलिस को वसंत विहार स्थित लेबनान दूतावास का नेमप्लेट बोर्ड चोरी होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दूतावास अधिकारी की शिकायत पर चोरी की एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की.

सूचना तंत्रों को किया गया सक्रिय
एसएचओ सुनील कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एसआई अशोक ने टीम के साथ टेक्निकल व मैनुअल सर्विलांस से जांच शुरू की. सूचना तंत्रों को सक्रिय किया गया. इस दौरान मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि आरकेपुरम सेक्टर-1 स्थित एक कबाड़ दुकान में एक नाबालिग नेमप्लेट बेचने पहुंचा है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने नाबालिग को हिरासत में ले लिया. साथ ही कबाड़ दुकान से नेमप्लेट बरामद कर आरोपी दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया. जांच में पता चला कि आरोपी नाबालिग, इससे पूर्व भी कई चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details