दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

IRS अमित निगम ने दिल्ली और लखनऊ में खरीदी करोड़ों की संपत्ति, ACB ने कोर्ट में पेश की रिपोर्ट

लखनऊ में तैनात आयकर विभाग के अपर आयुक्त IRS अमित निगम ने काली कमाई से करीब 8 करोड़ की संपत्ति बनाई है. आय से अधिक संपत्ति के मामले में भ्रष्टाचार निरोध ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) यानी ACB ने रिपोर्ट दर्ज कर सम्बंधित दस्तावेजों को ACB कोर्ट में पेश किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 8, 2022, 3:35 PM IST

Updated : Oct 8, 2022, 3:51 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद :आयकर विभाग के तत्कालीन अपर आयुक्त IRS अमित निगम (IRS Amit Nigam) के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) यानी ACB ने रिपोर्ट दर्ज कर सम्बंधित दस्तावेजों को ACB कोर्ट में पेश किया है. मामले की जांच ACB के डिप्टी एसपी कमल प्रकश शर्मा कर रहे हैं. अमित निगम मौजूदा समय में लखनऊ में आयकर विभाग के अपर आयुक्त हैं.


10 साल में कमाए 8 करोड़ रुपये :ACB के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, लखनऊ समेत अन्य जिलों में बतौर एडिशनल कमिश्नर, डिप्टी कमिश्नर और असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर तैनाती के दौरान भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारी अमित निगम ने करोड़ो की संपत्ति अर्जित की. अमित निगम ने वर्ष जनवरी 2008 से 30 जून 2018 के बीच अपने पद का दुरुपयोग करते हुए आठ करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अर्जित की. ACB को जांच में पता चला है कि दिल्ली के जहांगीरपुरी में 2008 में फ्लैट खरीदा गया. जिसकी कीमत मौजूदा समय में 32 लाख रुपए है. 2008 में लखनऊ के जानकीपुरम एक्सटेंशन में संपत्ति खरीदी गई जिसकी कीमत 30 लाख रुपये है. 2015 में लखनऊ के हरदोई रोड पर अम्रपाली योजना में प्रॉपर्टी खरीदी गई जिसकी मौजूदा समय में कीमत सवा चार करोड रुपये है.

ये भी पढ़ें :-आय से अधिक संपत्ति मामला: लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किए गए IAS रामविलास यादव

पत्नी के नाम पर भी हुई करोड़ों की खरीद :इतना ही नहीं लखनऊ के इंदिरा नगर में पत्नी के नाम पर प्रॉपर्टी खरीदी गई. जिसकी मौजूदा समय में कीमत दो करोड़ 43 लाख रुपये है. इसके साथ ही इंदिरा नगर में पत्नी के नाम पर तीन मंजिला घर खरीदा गया. जिसकी कीमत तकरीबन एक करोड़ 12 लाख रुपये है. ACB ने इन तमाम संपत्तियों की कीमत 8 करोड़ से अधिक की बताई है.

ये भी पढ़ें :-निलंबित IPS जीपी सिंह को दो दिन की पुलिस रिमांड, राजद्रोह और आय से अधिक संपत्ति का है आरोप

Last Updated : Oct 8, 2022, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details