नई दिल्लीःकोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान, जब संक्रमण पीक पर था. लोग ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और ऑक्सीमीटर के लिए कितनी भी रकम देने के लिए तैयार थे. उस समय दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल-3 कार्गो से मेडिकल इमरजेंसी के लिए भेजे जा रहे 200 ऑक्सीमीटर और एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर चोरी हो गए. इनकी कीमत दो लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है.
मामला 13 मई का है. 22 मई को पुलिस को इस बारे में संबंधित विभाग की तरफ से लिखित शिकायत दी गई थी. डेढ़ महीने बाद, अब आईजीआईए थाने की पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 से चोरी करने वाले संदिग्ध की पहचान कर ली गई है. वो प्राइवेट कार्गो कंपनी का कर्मचारी है.
ये भी पढ़ें-जींस पैंट में छुपाकर दुबई से लाए 38 लाख का गोल्ड, IGI एयरपोर्ट पर धराया