दिल्ली

delhi

ETV Bharat / crime

IGI एयरपोर्ट पुलिस ने धोखाधड़ी मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, दस्तावेज बरामद - IGI एयरपोर्ट पुलिस ने धोखाधड़ी मामले को सुलझाया

दिल्ली में धोखाधड़ी के मामले लगातर सामने आ रहे हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस काफी सतर्क है. इसी कड़ी में आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने कई दस्तावेज बरामद किए हैं.

IGI Airport Police arrested two accused in fraud case
धोखाधड़ी का मामला

By

Published : Mar 27, 2021, 12:34 AM IST

नई दिल्ली: आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने चोरी और धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही दोनों के कब्जे से आधार कार्ड, पांच बैंक की पासबुक के साथ अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रणजीत कुमार और गौरव गुप्ता के रूप में की गई है. दोनों आरोपी दिल्ली के खिड़की गांव और संगम विहार क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

धोखाधड़ी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त राजीव रंजन ने बताया कि एक शिकायतकर्ता महिला ने कस्टम ड्यूटी के नाम पर धोखाधड़ी के संबंध में ईमेल के माध्यम से आईजीआई एयरपोर्ट पर शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें बताया कि एक व्यक्ति ने उनसे डेढ़ लाख रुपये की नकदी ड्राफ्ट के जरिए जमा कराने के लिए अनुराग गुप्ता नाम के व्यक्ति के एसबीआई बैंक खाते में जमा करने के लिए कहा था. जब उन्होंने वह पैसे जमा करा दिया, फिर भी पार्सल नहीं आया.

ये भी पढ़ें:-IGI एयरपोर्ट पर फौजी ने सरेआम किया टॉयलेट, कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस के हवाले

जिसके बाद उनसे और पैसे जमा कराने के लिए कहा गया. जिसको लेकर महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जिसकी जांच शुरू की गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी रमेश कुमार ने एसएचओ कृष्ण कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. जिसमें एसआई कौशलेश कुमार कॉस्टेबल जसराम और कॉस्टेबल कुलदीप को शामिल किया गया.

ये भी पढ़ें:-यात्री के बैग से कारतूस मिलने पर IGI एयरपोर्ट पुलिस ने जारी किया नोटिस

जांच के दौरान आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस में जमा किए गए बैंक खाते की जांच की. शिकायतकर्ता जरिए पूछताछ के दौरान यह पता चला कि बैंक खाता लाजपत नगर नई दिल्ली की एसबीआई शाखा में महीने पहले खोला गया था. इसके अलावा तकनीकी निगरानी आधार पर पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों के घर छापा मारकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से फर्जी दस्तावेज भी बरामद किए गए. दोनों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच जारी है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details