नई दिल्ली:कमला मार्किट थाना इलाके में एक 5 फरवरी को बोरे में बंद अज्ञात लाश के राज का खुलासा हुआ है. मृतक की पहचान पूदन लाल के रूप में हुई है. यह यूपी के बस्ती का रहने वाला है. यहां रिक्शा चलाने का काम करता था. पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
कमला मार्किट थाना क्षेत्र में मिले अज्ञात लाश की हुई शिनाख्त, तीन आरोपी गिरफ्तार - कमला मार्किट थाना
सेंट्रल दिल्ली के कमला मार्किट थाने में बोरे में मिले अज्ञात लाश की शिनाख्त पुलिस ने कर ली है. इसको लेकर पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है.
पैसों को लेकर की हत्या
पुलिस की पूछताछ में एजाज ने हत्या की बात कबूलते हुए बताया कि वह बतौर सुलभ शौचालय का कार्यवाहक है. पूदन लाल से उसने अपने जमा 20 हज़ार रूपये मांगे थे.उसे अपनी पत्नी के इलाज के लिए रुपयों की सख्त जरूरत थी. पैसों को लेकर झगड़ा बढ़ता चला गया. पूदनलाल गाली-गलौच करने लगा. एजाज ने पूदन लाल के पीछे मुड़ते ही उसके गले में रस्सी डाली और गला घोट कर उसकी हत्या दी. हत्या के बाद उसका शव शौचालय में ही छुपा दिया. 4 फरवरी को दीपक शौचालय में सफाई के लिया आया, तो उसे बदबू आई, उसने एजाज को सूचना दी. एजाज ने दीपक को बता दिया कि उसने पूदन लाल की 3-4 दिन पहले हत्या करके, उसका शव शौचालय में छुपा कर ताला लगा दिया था. एजाज ने दीपक को धमकी दी कि शव ठिकाने लगाने में मदद करे, वरना हत्या के झूठे मामले में फंसवा देगा. दोनों ने मिलकर शव को कंबल में लपेटा और प्लास्टिक के बैग में डाल दिया. इसके बाद एजाज ने मुस्ताक से संपर्क किया. उसकी बैटरी रिक्शा में पूदन लाल की लाश को लादकर रात लगभग 10:15 बजे कमला मार्किट गोल चक्कर के पास फेंक दिया.
मामला सुलझाने में लगा एक महीने से अधिक का समय
इस हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को एक महीने से ऊपर का वक्त लगा. पुलिस को हत्या के आरोपी तक पहुंचने के लिए हज़ारों बैटरी रिक्शा को सीसीटीवी में देखना पड़ा, उनका मिलान वारदात में शामिल बैटरी रिक्शा से करना पड़ा. आखिरकार पुलिस ने हत्या के आरोपियों को ढूंढ निकाला.